भीषण सड़क हादसा; पेट्रोल टैंकर ने रिटायर्ड इंजीनियर समेत 2 को कुचला हुई मौत
हाजीपुर। हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के निकट पेट्रोल टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए। एक बुजुर्ग बोकारो से रिटायर्ड इंजीनियर थे।
पब्लिक और पुलिस में भिड़ंत…
पुलिस ने जवाब में लोगों पर चलाईं लाठियां…
पुलिस ने जबाव में लोगों पर लाठियां चलाईं है। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है। पुलिस लाइन से भी पुलिस बल मंगाया गया है।
कैसे घटी घटना…
शंकर पासवान अपने घर से बगल के बैजू पासवान के साथ अपने ससुराल औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर जगदंबा स्थान जा रहे थे। उनका साला महेश पासवान का बीते 10 दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। साला को देखने जा रहे थे। बैजू पासवान 1 साल पहले बोकारो रेलवे इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे। ससुराल जाने के दौरान पेट्रोल टैंकर ने चौरसिया चौक के निकट कुचल दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। चालक को खोजने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मृतक की हुई पहचान…
मृतक की पहचान सहदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत सहदेई पंचायत के सलहा निवासी शंकर पासवान एवं बैजू पासवान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।
मृतक के रिश्तेदार नहीं बताया कि अनियंत्रित वाहन ने दोनों को कुचल दिया। घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी। हम लोगों ने मना किया कि परिवार वालों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने हम लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया।