सिपाही ने ऑन ड्यूटी सरकारी असलाह से गोली मार जान दी अपराधउत्तरप्रदेशउन्नाव पसंद क़ी लड़की से शादी तय न होने से आहत सिपाही ने ऑन ड्यूटी सरकारी असलाह से गोली मार दी जान By Ramesh Tiwari Rajdar On Jun 25, 2024 659 UP मे उन्नाव जनपद की हसनगंज कोतवाली में तैनात मुंशी देवांश तेवतिया ने कार्यालय में सरकारी पिस्टल से खुद की दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। देवांश मूल रूप से बुलंदशहर के गांव नया बांस निवासी देवराज के पुत्र थे। 2019 मे पहली पोस्टिंग यही पर हुई थी। हाल ही मे देवांश क़ी शादी क़ी तैयारी चल रही थी। परिवार के एक सदस्य ने SHO को बताया क़ी परिवार ने उसकी शादी के लिए जो लड़की पसंद क़ी थी.. देवांश उसे रिजेक्ट कर रहा था .. परिवार को यह उम्मीद नहीं थी क़ी इस बात पर देवांश इतना बड़ा कदम भी उठा सकता है। samachar 659 Share