अगर विधानसभा भंग हुई तो, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दे डाली खुली चुनौती
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए है। गुरुवार को वह पश्चिमी चंपारण के बेतिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर चुन-चुन कर निशाना साधा। विधानसभा भंग कर लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ कराने की मुख्यमंत्री की मंशा पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वो (नीतीश कुमार) विधानसभा भंग करके लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराना चाहते हैं। बात-बात में चुनाव… चुनाव क्या मजाक है। पांच साल के लिए चुनाव हुआ है, पांच साल सरकार चलनी चाहिए। मैं चुनौती देता हूं, अगर विधानसभा भंग हुई तो दोनों को हराएंगे।”
17 महीनों की उपलब्धियों को गिनाया…
17 महीने के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “साल-2020 के चुनाव में युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। मात्र 17 माह सरकार में रहे और दस लाख युवाओं को नौकरी दी। वह भी बगैर पेपर लीक किए। जबकि इससे पूर्व बिहार में कोई भी परीक्षा होती थी तो पेपर लीक जरुर होता था। अपने कामों को गिनाते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि हमने जाति आधारित गणना कराई, आरक्षण बढ़ाया, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र और टाेला सेवक आदि का मानदेय बढ़या। 1.30 लाख पदों पर बहाली के लिए प्रस्ताव अग्रसारित कर दिया था। बिहार में निवेश लाने के लिए किए गए अपने प्रयासों पर तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में उद्योग का विकास कराने के लिए 30 हजार करोड़ बड़े उद्यमियों से इंवेस्ट कराया। स्पोर्टस पॉलिसी बनाई, ताकि खिलाड़ियों को भी नौकरी मिले। कृषि क्षेत्र में किए अपने कार्यों पर तेजस्वी यादव ने कहा, इस क्षेत्र (चंपारण) के किसानों के लिए गन्ना मुख्य खेती है। गन्ना मूल्य का निर्धारण करने में हरबार सरकार पिछड़ जाती थी। इसबार 20रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य सरकार ने बढ़ाया, जिससे बिहार के किसानों को 24 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज…
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी ने कहा था कि साल-2022 तक किसानों का आय दोगुना हो जाएगा। हर किसी को पक्का मकान देंगे। विकास की बात और जनता की खुशहाली की बात भूल कर सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं।”
नीतीश कुमार की ‘गारंटी’ पर फिर बोला हमला…
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “मैंने विधानसभा में कहा था कि भाजपा वाले चाचा की गारंटी कौन लेगा कि अब वे नहीं पलटेंगे। विधानसभा में मौजूद भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री एक-दूसरे की ओर ताकने लगे। क्योंकि चाचा की गारंटी मोदी जी भी नहीं लेने वाले हैं।”