थाने में हो रही थी अवैध वसूली; एसपी दरोगा सहित 18 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर, मचा हड़कंप
चंदौली जिले के मुगलसराय थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे शिवानंद मिश्रा समेत 18 पुलिस कर्मियों पर गाजीपुर के नंदगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह फिर कोर्ट के निर्देश पर 27 नवंबर को कराई गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने बर्खास्त मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। नंदगंज थाने में चंदौली के तत्कालीन एसपी सहित कुल 18 पुलिसकर्मियों पर केस 27 नवंबर को केस दर्ज किया गया है। यह मामला शिकायतकर्ता अनिल कुमार सिंह की ओर से अपने ही विभाग के लोगों की ओर से अवैध वसूली की सूची वायरल करने से जुड़ा हुआ है।
बताते चलें कि वाराणसी के मडुवाडीह थाना के शिवशंकर नगर के रहने वाले मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दी। उन्होंने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक चंदौली और प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। अनिल की ओर से लगाये अनुसार के अनुसार प्रतिमाह नियम विरुद्ध वसूली विभाग के पुलिस विभाग कुछ लोगों के ओर से करायी जा रही थी।