भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह के सामने पट्टी विधानसभा से कांग्रेस ने सुनीता सिंह पटेल, सपा ने पूर्व विधायक राम सिंह पटेल एवं बसपा ने फूलचन्द्र मिश्र को बनाया अपना उम्मीदवार
सपा के उम्मीदवार की बाट जोह रही कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की राह किया आसान, पटेल विरादरी में सेंधामारी करने के लिए पटेल विरादरी से सुनीता सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारकर गुरु प्रमोद कुमार ने शिष्य मोती सिंह के लिए एक बार फिर चुनावी वैतरणी पार कर लेने में मदद की परोक्ष रूप से चली है,चाल