कौशाम्बी में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने किया विरोध तो ड्रम में भरने की दी धमकी
कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से पीटा और उसे ड्रम में काटकर ठिकाने लगाने की धमकी दी। पीड़ित पति का आरोप है कि महिला ने 50 हजार रुपये की भी मांग की और इसके बाद घर से कीमती सामान और दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
यह घटना 27 मार्च 2025 की रात की है, जब पीड़ित पति राजकुमार साहू अपने घर लौटे और अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बुरी तरह पीटा और 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत यूपी-112 पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया था। अगले दिन पत्नी और उसके प्रेमी ने फिर से पीड़ित को पीटा और घर में रखा 40 हजार रुपये नकद, गहने आदि लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एसपी से शिकायत की है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोखराज इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एसपी का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले से कौशाम्बी जिले में हड़कंप मच गया है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।