जयपुर गैस टैंकर हादसा; 11 की मौत और 37 झुलसे, 40 वाहन जले

जयपुर में शुक्रवार को एक ऐसी घटना हो गई जो कई परिवारों को बड़ा दर्द दे गई। पूरी तरह से जल चुके और निर्वस्त्र हो चुके लोग सड़क पर दौड़ रहे थे। आग का गोला ऐसे लोगों की तरफ बढ़ा जैसे सुनामी हो। बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया। कार आग का गोला बन गई। आसमान में लपटे उठीं तो उड़ते परिदें भी जल गए। हादसे में करीब 37 जले हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा सका जिसमें 11 दम तोड़ चुके हैं। बाकियों का इलाज चल रहा है।

हादसे में अभी तक महज 6 लोगों की शिनाख्त हो पाई है। 5 लोगों का डीएनए टेस्ट करने के लिए सैंपल लिया गया है। इस सैंपल के आधार पर जानने की कोशिश होगी कि ये कौन हैं। कुछ लोग इतना जल गए हैं कि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. 10 की एसएमएस अस्पताल में और एक की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो चुकी है।

LPG टैंकर के पीछे आ रही स्पीकर बस जलकर भस्म हुई… 

जयपुर में हुए अग्निकांड का शिकार बस उदयपुर के एक निजी ट्रेवल्स की है। इस बस में जिसमें कुल 34 यात्री सवार थे। इनमें से 31 उदयपुर के और तीन राजसमंद के थे। निजी ट्रेवल्स के मुताबिक 34 यात्रियों में से 21 से उनका संपर्क हो चुका है। वे स्वस्थ्य हैं। बाकी के 13 यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। बाकी यात्रियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं।

कैसे हुआ ये हादसा… 

शुक्रवार को सुबह करीब पौने 6 बजे जयपुर से करीब 10 किमी पहले यू-टर्न ले रहे एलपीजी टैंकर को कंबल से भरे ट्रक ने टक्कर मार दिया। एलपीजी टैंकर के पीछे सेफ्टी वॉल्व और नोज़ल टूट गए जिससे तेजी से गैस निकलना शुरू हो गया। ये गैस 500 मीटर के दायरे में तेजी से फैल गया। इसके बाद उधर से गुजर रही एक के बाद एक गाड़ियां चपेट में आने लगीं। 10 सेकेंड में ही वहां से गुजर रहीं पेट्रोल की गाड़ियां आग का गोला बन गईं।

ये हादसा और भयानक हो सकता था… 

जयपुर अजमेर रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जहां हादसा हुआ वहीं पास में पेट्रोलपंप है। हादसे के स्थान से कुछ ही दूरी पर माचिस से भरा ट्रक और एलपीजी से फुल एक और टैंकर था जिसे समय रहते साइड कर लिया गया। पेट्रोल पंप को भी सुरक्षित कर लिया गया। चूंकि हादसा सुबह के पौने 6 बजे हुआ। यही डेढ़-दो घंटे देरी से होता तो तब तक स्कूल भी खुल चुका होता। कुुल मिलाकर इन परिस्थितियों में ये हादसा होता तो भी ऐसा तांडव होता है जिसे आज पूरा देश हिल जाता।

हादसे के लिए जिम्मेदार कौन… 

बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस से भरा टैंकर नायरा पेट्रोल पंप के पास कट से यू-टर्न ले रहा था। दूसरी तरफ से तेजी से आ रहे कंबल से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर चालक ने लापरवाही से कट से यूटर्न लेने की कोशिश की। वो रिंग रोड की तरफ जाना चाह रहा था।

कट पर क्यों मुड़ रहा था टैंकर, ये समस्या 6-7 साल पुरानी है… 

अब सवाल ये उठ रहा है कि टैंकर का ड्राइवर कट पर क्यों यू-टर्न ले रहा था। दरअसल जिस हाईवे पर हर घंटे हजारों वाहन निकल रहे हैं वहां सरकारों ने बीते 6-7 सालों से गंभीर जानलेवा लापरवाही कर रखी है। यहां नेशनल हाईवे 8 यानी दिल्ली अजमेर हाईवे पर यू टर्न लेने की मजबूरी सरकारों की लापरवाही का नतीजा है।

साल 2016 में वसुंधरा सरकार में रिंग रोड बना और उद्घाटन 2018 के आखिर में हुआ। काम अधूरा था इसलिए मार्च 2019 में गहलोत सरकार के आने के बाद यातायात शुरू कराया गया। गहलोत सरकार ने भी रिंग रोड पर चढ़ने के लिए क्लोवर लीफ नहीं बनाए, जिससे अजमेर की तरफ से आ रहा ट्रैफिक घूमकर दूसरे साइड के ऊपर से निकल कर रिंग पर चढ़े। तब से रिंग रोड के क्लोवर लीफ के पीलर बस खड़े हैं। भजनलाल सरकार आ गई फिर भी ये अधूरी पड़ी है। किसी ने उसे पूरा करने की ज़हमत नहीं उठाई।

रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यूटर्न मजबूरी… 

जिसे भी आगरा-कोटा जाना होता है वो रिंग रोड पर चढ़ने के लिए यहां से यू-टर्न लेता है, जिससे आए दिन हादसे होते हैं, मगर आज बड़ा हादसा हो गया। इस बीच मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे भी बन गया। हादसे वाले नेशनल हाईवे-8 को यही रिंग रोड मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे जोड़ता है। अचानक इस यू-टर्न पर ट्रैफिक बढ़ा तो आठ साल बाद पिछले महीने फिर से क्लोवर लीफ़ पर काम शुरू हुआ तब तक तो बड़ा हादसा हो गया।

सरकारों की लापरवाही से गई जानें…

देखा जाए तो सरकारों की नाकामी की वजह से ये हादसा हुआ है। हाईवे पर यू-टर्न लेकर मुंबई-दिल्ली हाईवे, आगरा और टोंक हाईवे पर जाने की मजबूरी है। 2018 क्लोवर लीफ का काम शुरू हुआ. सोना बिल्ड्स और भारती स्पन कंपनी को क्लोवर लीफ का टेंडर मिला था जो बैंकरप्ट होकर काम छोड़ कर चार साल पहले भाग गईं। अब एनएचआई ने नए सिरे से बिड कर इसी महीने काम 107 करोड़ में शुरू करवाया है जो मार्च 2026 में पूरा होना है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़ में गेहूं के खेत में 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका     |     दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, 6 लोग घायल     |     सार्वजनिक स्थानों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं होंगे जमा, सख्त नियम लागू     |     वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में बगावत की चिंगारी, सीनियर मुस्लिम नेता कासिम अंसारी ने छोड़ा CM नीतीश का साथ     |     ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय किशोर की मौत     |     गाजियाबाद में फार्म हाउस और पार्किंग में लगी भीषण आग, छह ट्रक जलकर खाक     |     दर्दनाक सड़क हादसा; रान्ग साइड चल रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लड़कियों की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल     |     इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर ठिकाने लगाया शव     |     प्रतापगढ़ में 14 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण; युवती से गैंगरेप-हत्या के बाद एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर     |     सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स का होगा विस्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000