पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध, कोरबा के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
कोरबा। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध कोरबा जिले में भी देखने को मिला। बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कोरबा जिला छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी ब्लॉक इकाई के पत्रकारों ने बुधवार की शाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए विरोध जताया। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा के विभिन्न अखबारों, चैनलों, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर इस जघन्य पत्रकार हत्या कांड के विरोध में कैंडल जलाकर कर प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मित्तल ने बताया कि इस घटना ने राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की, कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। बता दें, बीजापुर नक्सल क्षेत्र के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश की हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कठोर से कठोर सजा दोषियों को देने की मांग की है।