जमीनी विवाद में अगवा कर जुड़वा बहनों की हत्या, तीन पड़ोसी हिरासत में, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

गोपालगंज के जगदीशपुर गांव में जुड़वा बहनों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मासूम बच्चियों की हत्या कांड की जांच कर रहे एसपी अवधेश दीक्षित ने आधी रात में घटनास्थल पर जांच करने के बाद एसआइटी को कई निर्देश दिये। पुलिस को अबतक की जांच में जमीन विवाद में दोनों बच्चियों की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है। परिजनों के संदेह के आधार पुलिस ने पड़ोस के रहनेवाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने कहा कि एसआइटी एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड के अलावा टेक्निकल सेल की टीम का भी मदद लिया जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी बात सामने आयी है कि स्कूल से लौटने के दौरान दोपहर के 3.30 बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस को स्कूल बैग, कांपी-किताब और कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आधी रात को किया गया पोस्टमार्टम…

थावे थाने की पुलिस ने आधी रात में ही दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल में पांच वर्षीय ऋषि और ऋषिका की शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान आरजेडी नेता मोहन प्रसाद गुप्ता, स्थानीय मुखिया के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को पूरे दिन प्राथमिक विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। शिक्षक और मृतक छात्राओं की सहपाठी भी घटना से दुखी और दहशत में थें।

आधी रात को किया गया पोस्टमार्टम…

थावे थाने की पुलिस ने आधी रात में ही दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल में पांच वर्षीय ऋषि और ऋषिका की शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान आरजेडी नेता मोहन प्रसाद गुप्ता, स्थानीय मुखिया के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को पूरे दिन प्राथमिक विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। शिक्षक और मृतक छात्राओं की सहपाठी भी घटना से दुखी और दहशत में थें।

चार भाई-बहनों में छोटी थीं दोनों बहनें…

जगदीशपुर गांव के मनु सिंह किसान हैं। जिनका दो लड़की और दो लड़का था। बड़ा बेटा नौ वर्ष का और छोटा बेटा सात वर्ष का है। खेती और मजदूरी कर अपने बच्चियों को पालन पोषण कर पढ़ाई कराते हैं। घटना के बाद से पिता मनु सिंह और माता पुप्षा देवी दहाड़ मार कर रो रही हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतका की मां पुष्पा देवी ने अपने दोनों बेटियों की हत्या के कारण पूर्व के जमीनी विवाद को बतायी। उन्होंने अपने पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ही दोनों का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

पड़ोसियों को मासूमों की हत्या का आरोप…

छात्रा की मां पुष्पा देवी ने हत्या का आरोप अपने पट्टीदार सुनील सिंह, मुन्नी लाल सिंह, मुसाफिर सिंह, अनिल सिंह पर लगाया है। घटना के बाद देर रात से ही सभी अपने घर में ताला मारकर फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। वहीं, दो जुड़वा बहन मासूम बच्चियों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।

जगदीशपुर में घटना स्थल पर देर रात पहुंचे एसपी…

थावे थाने के जगदीशपुर गांव में दो जुड़वा बहनों की निर्मम हत्या के बाद घटना स्थल पर देर रात ग्यारह बजे एसपी अवधेश दीक्षित ने पहुंचकर लगभग एक घंटा तक विधिवत जांच पड़ताल की। हर बिंदु पर एसपी ने जांच कर हत्या में शामिल हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान कई लोगों से भी पूछताछ किया। स्कूल और घर दूरी की भी जांच किया। इसके साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, थानाध्यक्ष हरेराम कुमार, अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद रहे।

दोहरे हत्याकांड में कार्रवाई के लिए एसपी ने एसआइटी बनायी…

दो जुड़वा बहनों की हत्या कर सरसो के खेत में शव फेंके जाने को लेकर एसपी अवधेश दीक्षित ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित किया। एसपी ने बताया की एसआइटी में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में थावे थानाध्यक्ष हरे राम कुमार, अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं जिला तकनीकी सहायक तथा टेक्नीशियन सेल शामिल हैं। एसपी ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     गाजियाबाद में चला GDA का बुलडोजर, विरोध के बीच निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स किया ध्वस्त     |     27 साल जेल की सजा काटने के बाद, आरोपी भाई ने बहन की कैंची से गोदकर की हत्या     |     प्रेम-प्रसंग में बाधा बनी गर्भवती पत्नी की पति ने गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी व उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार     |     पिता-पुत्र की हत्या करने वाला अजय यादव का मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार     |     चारबाग स्टेशन पर खाने के लिए चलीं लाठियां; ट्रेन ड्राइवर को कैंटीन वाले ने जड़ा थप्पड़, बोला- जो है, वही खाओ     |     मां-बेटी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज खुलासा, 48 घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार     |     पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर शव को 10 बार जहरीले सांप से डसवाया     |     20 बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई, 4 घायल, चालक मौके से फरार     |     भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, पति पत्नी की मौके पर हुई मौत       |     दुबई में दो भारतीय श्रमिकों की हत्या, पाकिस्तानियों ने तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000