विज्ञापन
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें – 9721975000 *

माफिया अतीक की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता व बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मिली लोकेशन, चोर सिपाही का खेल जल्द होगा खत्म

प्रयागराज। कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन बहुत दिनों बाद पुलिस को कोलकाता के आस-पास मिली है। पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंच ग‌ई है।पुलिस टीम में एक एसीपी, 2 इंस्पेक्टर, 3 दारोगा और अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल है। इस बार अगर सब ठीक रहा तो गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता दोनों पकड़े जाएंगे। बता दें कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की कोलकाता में 5 दिन पहले लोकेशन ट्रैक की गई थी। उसी दौरान आनन-फानन में पुलिस टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई थी। कोलकाता में पुलिस ने कई इलाको में दबिश भी दी थी। यूपी पुलिस लगातार दबिश तो दे रही है, परन्तु सफलता नहीं मिल पा रही है। 

पिछले महीने कोलकाता में छिपे थे शाइस्ता और गुड्डू

5 लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और 50 हजार की इनामी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगी थी,लेकिन समय बीतने के साथ-साथ पुलिस का ये ऑपरेशन ठंडे बस्ते में चला गया था। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम को जमकर लताड़ लगाई थी और नए सिरे से सभी आरोपियों को खोजने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और हटवा, झलवा, कसारी मसारी में दबिश देकर अतीक और शाइस्ता के कुछ करीबियों को उठाया तो पता चला कि पिछले महीने तक शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम कोलकाता में किसी जगह छुपे थे। फिलहाल प्रयागराज पुलिस समेत UPSTF की टीम को भी बमबाज गुड्डू मुस्लिम अपने बुने मकड़जाल में उलझाए रखा है।

पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा गुड्डू मुस्लिम 

हालांकि पूछताछ में दोनों की सटीक लोकेशन नहीं मिली, जिससे पुलिस ने कोलकाता में कुछ पुलिस अफसरों से सम्पर्क करके दोनों आरोपियों की फोटो भेजी ताकि कोलकाता पुलिस उनकी पहचान कर सके। उमेश पाल हत्याकांड और फिर अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड के बाद से पुलिस की टीम सभी आरोपियों को खोज-खोज कर थक चुकी थी। पुलिस ने नेपाल तक की ख़ाक छानी, लेकिन गुड्डू मुस्लिम पुलिस की आंखों मे धूल झोंकता रहा। जब पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीमों के साथ मीटिंग करके अपडेट पूछा तो पुलिस अफसर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे कमिश्नर का पारा चढ़ गया और उन्होंने पुलिस टीम को जमकर फटकार लगाई।  

सीपी ने नए सिरे से सभी आरोपियों को तलाश करने का दिया, निर्देश 

सीपी ने नए सिरे से सभी आरोपियों को तलाश करने का निर्देश दिया। सीपी के तेवर को देखते हुए पुलिस की सर्विलांस टीम ने दिन रात एक करके ऐसे लोगों को खोज निकाला जिनसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम से उनकी बात हुई थी। पुलिस ने जब उन लोगों को उठाया तो पता चला कि पिछले हफ्ते गुड्डू मुस्लिम ने व्हाट्सएप कॉल से उस शख्स से फिर सम्पर्क किया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उस नम्बर को सर्विलांस पर लगाया था, लेकिन फोन बंद होने से लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही थी। पिछले हफ्ते 2 घंटे के लिए फोन ऑन हुआ, जिससे पुलिस को फोन की लोकेशन कोलकाता के आस पास मिली। इसी लोकेशन पर पुलिस टीम कोलकाता रवाना हो गई और वहां के घनी आबादी वाले इलाको में गुड्डू और शाइस्ता को ढूंढ रही है। जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप के पकड़े गए दोनों शार्प शूटर्स, सिंगर एली मंगत की हत्या करने आए थे दिल्ली, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा     |     टीएमसी के एक और नेता की हत्या, 10 दिन के भीतर पार्टी के चार नेताओं का हुआ मर्डर     |     प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पहले पिलाई शराब, फिर उतारा मौत के घाट     |     भाई-भाभी को गोलियों से भूनने वाले आरोपी ने खुद को किया सरेंडर, पुलिस से बचने के लिए  26 दिनों तक बदलता रहा लोकेशन     |     पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को आया हार्ट अटैक, पलक झपकते ही हुई मौत      |     भांजे को मामी से हुआ प्यार, शादी के 6 महीने बाद लेकर हुआ फरार, मामा ने दर्ज कराया मुकदमा     |     भीम संसद में उमड़ी भीड़ से नीतीश कुमार गदगद, बोले- केंद्र सरकार देख ले यह हुजूम, सब आ जाएगा समझ     |     श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, शादीशुदा शख्स ने की गर्लफ्रैंड की हत्या, शव के किए 31 टुकड़े     |     ससुराल पहुंचकर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ससुर की पत्थर मारकर की हत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया     |     रामा मेडिकल कॉलेज में MBBS द्वितीय वर्ष के छात्र की धारदार हथियार से की गई हत्या, बेसमेंट में खून से सना मिला शव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000