प्रतापगढ़ में प्रेमी ने की गिरी हरकत,युवती की सगाई होने पर ससुराल में फोन करके तुड़वा दी शादी
प्रतापगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती की सगाई के बाद उसके प्रेमी ने लड़की के होने वाले दूल्हे के भाई को फोन कर शादी तुड़वा दी। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपित (प्रेमी) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोहंडौर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी कंधई इलाके के युवक के साथ तय हुई थी। 22 जून को उनकी सगाई भी हो गई। इस बीच युवती के प्रेमी ने दूल्हे के भाई को फोन कर अपने प्रेम संबंध की जानकारी देते हुए शादी तोड़ने को कहा। उसने युवती से बात करने की रिकॉर्डिंग भी उसे भेज दी। इसकी जानकारी युवती के पिता को हुई तो उसने आरोपित के खिलाफ थाने में आरोपित प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसने झूठे आरोप लगाकर उसकी बेटी की शादी तुड़वाई है। वह उसकी बेटी से जबरन बात करता था। आरोपित शातिर अपराधियों के साथ रहता है। अब शादी टूटने के बाद उसकी बेटी आत्महत्या कर सकती है। एसओ इंद्रदेव ने बताया कि तहरीर मिली है। जो फोटो और वीडियो मिले हैं उनकी जांच की जा रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।