लखनऊ पुलिस का है गजब हाल, खुलेआम गांजा बिकवाने का आरोप, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में खुलेआम गांजा बिकवाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएचओ कैसरबाग सुनील सिंह और घसियारी मंडी चौकी इंचार्ज विजय यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। यह एक्शन एक वीडियो के वायरल होने और उस पर एक्शन न लेने की वजह से किया गया है। आरोप है कि इलाके में लगातार गांजा बेचने की शिकायत मिल रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
दरअसल, घसियारी मंडी में खुलेआम गांजा बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इस बीच स्थानीय लोगों ने दो गांजा तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन दोनों को बिना मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच की तो इंस्पेक्टर सुनील सिंह और दरोगा विजय यादव की भूमिका संदिग्ध मिली। दोनों पर गांजा बिकवाने का आरोप लगा। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेश पर डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। दोनों पर हुई इस कार्रवाई के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
स्थानीय लोगों का ये है आरोप…
स्थानीय कारोबारी प्रियांश श्रीवास्तव ने बताया कि कई महीनों से इलाके में आशीष सोनकर नाम का शख्स गांजे की सप्लाई कर रहा था। पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने एक तस्कर को गंजे की पूड़ियों के साथ पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने चौकी इंचार्ज विजय यादव के सामने गांजा तस्करी की बात स्वीकारी थी, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद इसकी शिकायत इंस्पेक्टर सुनील सिंह से की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद रविवार रात एक और शख्स को लोगों ने गांजा बेचते हुए पकड़ा तो वह वहां से भाग निकला। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया है।
विभागीय जांच के आदेश…
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियांश का आरोप है कि गांजा तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।