उत्तरप्रदेशअपराधलखनऊ एक साथ 5 हत्याओं से दहला उठा लखनऊ, होटल में बेटे ने की मां और 4 बहनों की हत्या, इलाके में हड़कंप By Pratibha Rajdar Last updated Jan 1, 2025 393 लखनऊ में नए साल पर बड़ी वारदात सामने आई है। एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल चरणजीत में एक घटना सामने आई है। जिसमें आरोपी अरशद में परिवार की पांच सदस्यों की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी आगरा जिले का रहने वाला है। हत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। अरशद कल ही लखनऊ पहुंचा था। वह यहां के होटल शरणजीत में ठहरा था। यह होटल लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के नजदीक है। घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। समाचार 393 Share