महराजगंज पुलिस ने स्वाट टीम के साथ 31 कलो गांजा सहित तस्कर किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी की टीम एलर्ट रूप मे आटोरिक्सा सहित तस्कर को एलर्ट रूप में पकड़ा….
महराजगंज,जौनपुर। थाने की पुलिस व स्वाट टीम का सरहनीय रहा कार्य, मुखविर की सूचना पर अंतर जनपदीय गांजा तस्कर को भारी मात्रा में माल के साथ आटोरिक्शा सहित धर दबोचा गया एक भनक लगते के पहले ही हुआ फरार। यह इस थाने द्वारा लगातार दुसरी बार प्रशंसनीय कार्य रहा।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में उनके मंसूबे को साकार रूप देने में थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश सिंह का सरहनीय कार्य रहता है।
मुखविर की सूचना पर सक्रियता से कार्य करते हुए स्वाट टीम के साथ भटपुरा नहर पुलिया के पास से एक अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर प्रिंस कुमार पुत्र विजयी निवासी कटारी ब्लाक थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष को 31 किलो 300 ग्राम नाजायज गाँजा को पानी के पैकेटो के नीचे छिपाकर आटो से ले जाते वक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि हम व हमारा साथी दिलीप जायसवाल उड़ीसा से कम दामो में गांजा खरीदे हैं और प्रतापगढ़ लेकर एक पार्टी के पास ऊँचे दामो पर बेचते के लिए जा रहे थे।
इस पार्टी के बारे में भागे हुए अभियुक्त दीलिप जायसवाल को ही पुरी जानकारी है। वह अपने मोबाईल से एप के जरीये मुझसे बातें कर रहा था इस गांजे को हम अच्छे मुनाफे में बेचते की योजना से जा रहज थे। यह कार्य हम लोग लगभग दो वर्षो से करते आ रहे हैं। माल को वाराणसी व आसपास के जनपदो में उड़ीसा से कम दाम मे खरीद कर बेचते हैं। अभियुक्त पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। उक्त संदर्भ में सीओ बदलापुर ने बताया कि इस अंतरजनपदीय तस्कर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करवाते हुए फरार हुए अभियुक्त के धर पकड़ के लिए दबिश आदि की प्रक्रिया चल रही है।
इन लोगों के विरुद्ध भविष्य में गैंगस्टर की कार्रवाई भी करवाई जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह, उ.नि. शिवप्रसाद पाण्डेय एबीएस चौकी, उ.नि. जावेद खां, उ.नि. राकेश कुमार सिंह, उ.नि.रमेश कुमार, हे.का.वेद प्रकाश सिंह, हे.का. संदीप सिंह, का. आनन्द प्रताप सिंह, का.अमित यादव स्वाट टीम, का. रणजीत, का.चन्द्रपकाश चौहान, का. रणविजय यादव, एंव का.धर्मेन्द्र सिंह सक्रिय रूप से रहे, उक्त कार्य की प्रशंसा जिलेभर में लोगों के मुह सुनने को मिली।