पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन उप निरीक्षकों समेत 49 पुलिसकर्मियों का तबादला
महराजगंज: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर आधा दर्जन उप निरीक्षकों (SI) समेत कुल 49 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया। इस तबादले से जिले के विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन में नई ऊर्जा और कार्यशैली लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मियों को अब विभिन्न थानों और चौकियों पर सक्रिय ड्यूटी के लिए भेजा गया है। इनमें सिपाही, हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। तबादले की सूची में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जो पिछले कई महीनों से पुलिस लाइन में अटैच थे लेकिन उन्हें अब फील्ड में जाकर जनता से सीधे जुड़कर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।
विभागीय सुधार के लिए उठाया गया ठोस कदम
पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इस निर्णय को विभागीय सुधार की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ पुलिसकर्मी वर्षों तक पुलिस लाइन में जमे रहते हैं, जिससे न सिर्फ फील्ड में कुशल बल की कमी होती है, बल्कि पुलिसिंग की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। ऐसे में यह तबादला आदेश विभाग में निष्पक्षता और पारदर्शिता को दर्शाता है। जनता को भी बेहतर पुलिस सेवा की उम्मीद इस तबादले से न सिर्फ पुलिस विभाग की आंतरिक व्यवस्था में संतुलन बनेगा, बल्कि जनता को भी बेहतर और सक्रिय पुलिस सेवा मिलने की उम्मीद है। महराजगंज के विभिन्न थानों में नए तैनात कर्मियों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर भी नई रणनीति पर काम शुरू होगा।
भविष्य में और भी व्यापक बदलावों की शुरुआत
हालांकि अभी तबादले की पूरी सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह कदम भविष्य में और भी व्यापक बदलावों की शुरुआत हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि विभाग में अनुशासन और दक्षता को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे जिले के साथ – साथ विभाग में भी अनुशासन बना रहे।