दूध कारोबारी की पत्नी घर में करा रही देह व्यापार, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के सैन विहार में पुलिस ने एक मकान में चल रहे देह व्यापार का मंगलवार को भंडाफोड़ किया है। जांच में पता चला कि एक दूध कारोबारी की पत्नी अपने ही घर में देह व्यापार करा रही थी। आसपास के लोगों ने मकान में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा तो आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। पुलिस ने कारोबारी की पत्नी समेत तीन महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के सैन विहार में एक मकान में देह व्यापार का चल रहा है। इससे जहां माहौल खराब हो रहा है, वहीं बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अफरातफरी मच गई। मकान में मौजूद तीन महिला और एक युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पकड़ लिया गया।
एसीपी ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में दूध कारोबारी की पत्नी भी शामिल है, जबकि दो अन्य महिलाएं सैन विहार की ही रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान में वह परिवार समेत सैन विहार में रह रही है, जबकि दूसरी महिला भी सैन विहार में रहती है। दूध कारोबारी अपनी पत्नी से अलग रहता है। पूछताछ में पता चला है कि कारोबारी की पत्नी दोनों महिलाओं से मकान में शरण देने के नाम पर कुछ रकम लेती थी, जबकि अन्य रकम दोनों महिलाएं रखती थी। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।