मोगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई के दो साथियों को दबोचा
मोगा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 02 पिस्तौल 9 एमएम, 04 मैगजीन और 40 राउंड कारतूस मिले हैं। मोगा के एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ गांव कोकरी फूला सिंह वाला में मौजूद थी। तभी खास मुखबिर ने सूचना दी कि गांव धूरकोट रणसिंह के रहने जगदीप सिंह के संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई से हैं और उसी के इशारे पर राजस्थान और अन्य राज्यों में वारदातों को अंजाम देते थे। जगदीप सिंह पर कई मामले भी दर्ज हैं।
जगदीप सिंह ने घटनाओं को अंजाम देने के खातिर कपिल और मनीष परमार को राजस्थान से पंजाब बुलाया था और असलहा भी उपलब्ध कराया। दोनों आरोपी मोगा और जगरांव में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला थे। कपिल और मनीष परमार गांव ढुडीके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 पिस्तौल बरामद की। वहीं चार मैगजीन व 40 कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने जगदीप सिंह जग्गा, कपिल और मनीष परमार के खिलाफ थाना अजीतवाल में मुकदमा दर्ज किया गया है।