प्रेम विवाह से नाराज थी मां, मुंहवाद के बाद बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सतनवाड़ा थाने के कांकर स्थित रुधियापुरा बस्ती में प्रेम विवाह के तीन महीने बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले युवती का अपनी मां से विवाद हुआ था। दरअसल बेटी द्वारा प्रेम विवाह करने से मां नाराज थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को रिवाज अनुसार 2 लाख रु. कैश दे दिए। लेकिन मायके पक्ष ने उक्त रकम के जेवर खरीदकर नहीं दिए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मीना (19) पत्नी अनिल भील निवासी रुधियापुरा कांकर ने 17 अगस्त की दोपहर घर से 2 किमी दूर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम मौत की सूचना के बाद 18 अगस्त को शव का पीएम कराया गया। पूछताछ में पता चला है कि मीना ने अनिल भील से तीन माह पहले भागकर प्रेम विवाह कर लिया था।
दरअसल मीना श्योपुर जिले के कराहल तहसील स्थित नया गांव की रहने वाली थी। अपनी मां के संग जोधपुर अनार के खेत में काम करने गई थी। शिवपुरी के रुधियापुरा का अनिल भी काम करने गया था। पहले से रिश्तेदारी की वजह से परिचय भी था। काम करते वक्त दोनों में बातचीत होने लगी और दोनों शादी करने की ठान लगी। तीन महीने पहले भागकर शादी कर ली। इस बात से मीना की मां उससे नाराज थी। हालांकि भील समाज की परंपरा के अनुसार अनिल के पिता ने मीना की मां को 2 लाख रुपए दिए। उक्त रकम से गहने खरीदकर मीना को देने थे। मीना की अपनी मां से बात हुई और बहस के बाद मीना दु:खी थी। पति को खाना खिलाकर चली गई और 2 किमी दूर फांसी लगाकर जान दे दी।