घर से बुलाकर शख्स की हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर नाले में फेंका शव
नालंदा। बिहार के नालंदा में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव देखने से लग रहा था कि बुजुर्ग व्यक्ति का गला दबाया गया, मारपीट की गई और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया।
नालंदा में बुजुर्ग की हत्या…
मामला चंडी थाना क्षेत्र राइस मिल के पीछे का है। हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया ग्रामीणों ने नहर के किनारे बुजुर्ग का शव पड़े होने की सूचना दी थी। उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान कराई गई।
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश…
डीएसपी ने बताया कि शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा था कि गला दबाकर और प्राइवेट पार्ट काटकर बुजुर्ग की हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पटना से बुलाकर साक्ष्य को इकट्ठा किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
फोन कर बुलाया था…
मृतक की पहचान नर्संडा गांव निवासी स्व. रामचंद्र सिंह के 62 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह के तौर पर की गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी देर शाम घर पर आकर सूचना दी कि विनोद सिंह को किसी ने शाम 6 बजे फोनकर बुलाया और घर से निकले तो फिर नहीं लौटे हैं।
घर से बुलाकर काटा प्राइवेट पार्ट…
बताया जाता है कि सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने एक शव राइस मिल के पास देखा। मृतक के शव से कुछ दूरी पर देसी शराब की पॉलीथिन एवं पानी मिली है। इनकी हत्या गला घोंटकर के बाद प्राइवेट पार्ट को किसी धारदार हथियार से कई जगह पर काटा गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।
“फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम पटना से बुलाकर साक्ष्य को इकट्ठा किया गया है. मामले की जांच चल रही है. विधि व्यवस्था सामान्य बनी हुई है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.