एनडीआरएफ के सहयोगी जवान का शव ले जाते हुए उत्तरप्रदेशचंदौली एनडीआरएफ जवान की ड्यूटी पर जाते समय दुर्घटना में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम By Mahfooz Khan Last updated Dec 23, 2024 46 चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव के निवासी रितेश सिंह पुत्र जय प्रकाश जो बनारस में इस समय एनडीआरएफ में तैनात है बीती रात ड्यूटी करने के लिए बाइक से वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय तिराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर हो जाने से घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आपके बता दे कि चंदौली जनपद के हिंगुतरगढ़ गांव के निवासी जयप्रकाश सिंह के 39 वर्षीय पुत्र रितेश सिंह एनडीआरफ में जवान के रूप में तैनात थे। रितेश सिंह की पोस्टिंग इस समय वाराणसी में ही थी। अक्सर उनका घर से आना-जाना होता था। बीती रात को रितेश सिंह अपने ड्यूटी के लिए अपने घर हिंगुतरगढ़ से वाराणसी के लिए निकले थे। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय तिराहे के पास बीती रात अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल होने की सूचना पर पुलिस भी उनको तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाहनिया पर ले गई। जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रितेश सिंह की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सूचन के बाद रोते बिलखते उनकी पत्नी और पुत्र और पुत्री भी पहुंच गए।घटना की जानकारी होने के बाद जहां गांव के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए,वही एनडीआरएफ के सहयोगी जवान थी आकस्मिक मौत से आहत को करके पहुंचे गए। जहां नौकरी के लिए घर से हंसते हुए निकले थे। एनडीआरएफ के जवान बच्चों के लिए आने का वादा करके घर से गए वहीं दुर्घटना में मौत के बाद उन लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है। दुर्घटना 46 Share