काले जादू के शक में बेटों ने जीजा के साथ मिलकर की मां-बाप की हत्या, पोती को भी नहीं छोड़ा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के एक गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में दो बुजुर्ग और 10 साल की लड़की शामिल है। दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी थे। लड़की उनकी पोती थी। खबर के मुताबिक उनकी हत्या के आरोपी उनके अपने ही बेटे और दामाद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बुजुर्ग कथित तौर पर ‘काला जादू’ में शामिल था। इसके चलते गांव के लोग परिवार पर उनकी हत्या करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें गांव के कुछ लोग भी शामिल हैं।
काले जादू के शक में पति-पत्नी और पोती की हत्या…
रिपोर्ट के मुताबिक घटना 6 दिसंबर की है जिसकी जानकारी अब सामने आई है। परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हथौड़े और चाकू से की गई। घटना में जिस कपल की हत्या हुई उनके ही बेटों ने पुलिस थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस को मामला समझ आया। पता चला कि कपल के ही तीन बेटों और दामाद ने गांव के पांच लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति के बेटे और परिवार के अन्य सदस्य उनके कथित काले जादू में शामिल होने के कारण उनसे नाराज थे। उनका मानना था कि ‘काले जादू’ की वजह’ से गांव में बीमारियां फैलीं और कई मौतें हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने देवू कुमोती के बेटों और दामाद पर उनकी हत्या करने का दबाव डाला था। उसने बताया कि देवू और उनकी पत्नी पर हमले के वक्त उनकी दस साल की पोती उनके पास सो रही थी। आरोपियों ने इस शक से उसकी हत्या कर दी कि कहीं वो इस बात का खुलासा न कर दे। घटना में शामिल सभी नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।