किसान का सहयोग करने के बहाने उचक्के ले उड़े 30 हजार रुपये नकदी सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सिकरौर सहबरी स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मंगलवार को सरायमीर थाना क्षेत्र के बेलहरी इमाम अली गांव निवासी रामविचार यादव पुत्र राम प्रचलित यादव ने सिकरौर सहबरी यूनियन बैंक से तीस हजार रुपया निकालकर कुर्ता के दोनों जेब में रखकर बैंक के बाहर आकर अपनी मोपेड गाड़ी के यहां पहुंचे तो देखे की सामने से तीन साइकिल गिरी हुई है। जैसे ही मोटर साइकिल को उठाने लगे तब तक तीन की संख्या में और लोग आ कर रामविचार यादव का सहयोग करने लगे। रामबिचार यादव अपने मोपेड से बाजार के आगे जैसे ही पहुंचे की पेट्रोल टंकी के पास एक बाइक से इनकी मोपेड टकरा गयी जिससे मोपेड सवार गिर गए। जब यह उठकर अपना जेब पर हाथ डाले तो पैसा नदारद था। वह तत्काल भागकर यूनियन बैंक पर आए और थाना प्रभारी सरायमीर विवेक कुमार पांडे को सूचना दिए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरायमीर प्रभारी ने जांच शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीन लोगों को उठाकर पूछताछ करने लगे। जब यह पता चला कि यह बैंक कोतवाली फूलपुर के अंतर्गत आता है तो मामले की जानकारी फूलपुर कोतवाली को दी गई। मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस जांच में जुट गई है।