पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल एक आरोपी की हुई मौत दो का इलाज जारी
बिहार के मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी में लूटकांड के आरोपियों से हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल तीन आरोपियों में से एक की मौत हो गई है। उसका इलाज मेडिकल में चल रहा था। मृतक की पहचान संतोष उर्फ बैगना के रूप में हुई है। उसे एक गोली लगी थी। वहीं, दो आरोपियों का अब भी इलाज चल रहा है। लूट की वारदात के बाद मोतिहारी के राजेपुर से होकर नेपाल भागने के फिराक में कार सवार तीन आरोपियों की मुजफ्फरपुर पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। इसमें लूटकांड का मास्टर माइंड मो. राशिद उर्फ डेविड, संतोष कुमार उर्फ बैगना और कौशल दास जख्मी हो गया था। जानकारी के मुताबिक, लूटकांड के आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी ताबड़ोड़ फायरिंग की थी। पुलिस और आरोपियों के बीच 17 राउंड से अधिक फायरिंग की गई थी। मुठभेड़ में पुलिस गाड़ी पर एक गोली जाकर लगी थी। कोई पुलिसकर्मी इसमें हताहत या जख्मी नहीं हुआ था। वहीं, तीनों आरोपियों को पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी स्थिति में मीनापुर पीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एसकेएमसीएच भेज दिया गया था। फिलहाल तीनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी थी। एसकेएमसीएच में सुरक्षा को कड़ी कर दी गई थी।
पुलिस ने मौके से एक कारबाइन, दो रेगुलर पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और साढ़े नौ लाख रुपये के साथ एक कार जब्त की थी। तीनों आरोपी सिवाईपट्टी-राजेपुर रोड से होकर नेपाल भागने की फिराक में थे। डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी तीनों की तलाश में जुटी हुई थी। मुठभेड़ के बाद एसएसपी राकेश कुमार भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोगों से भी ली थी। पुलिस ने बताया कि डेविड का राइट हैंड साहेबगंज का नितेश कुमार, हथौड़ी का ललित सहनी और भरत पंडित पुलिस के हत्थे पहले ही चढ़ गया था। वहीं डेविड, बैगना और कौशल दास और अन्य चारपहिया वाहन लेकर भाग निकला था। पुलिस ने इनके पास से तीन लाख कैश, दो कट्टा, तीन जिंदा करातूस और एक किलो चरस बरामद किया था। पूछताछ के बाद इन्हीं लोगों ने डेविड और अन्य साथियों के छिपे होने की जानकारी पुलिस को दी थी। उसके बाद पुलिस ने कांटी लूटकांड में साढ़े 12 लाख रुपये कैश के साथ छह आरोपियों को दबोच लिया है।