खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी; खोया-पनीर व्यापारी के घर से बड़ी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद
हरदोई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए। यह कार्रवाई लखनऊ मंडल के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार के निर्देश पर की गई।
औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष के नेतृत्व में गठित टीम ने कासिमपुर थाना पुलिस के सहयोग से यह छापेमारी जकशरवापुर, बरगांव और बेहनदेर गांव में की। इस दौरान पनीर और खोया के व्यापारी छोटे लाल के घर से बड़ी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए।
गौरतलब है कि ऑक्सीटोसिन एक प्रतिबंधित दवा है, जिसका प्रयोग पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए अवैध रूप से किया जाता है। इसके इस्तेमाल से दूध, खोया व पनीर जैसे दुग्ध उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
टीम ने बरामद इंजेक्शनों में से एक नमूना लेकर जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 एवं नियमावली 1945 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। औषधि विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता से अपील की है कि वे नकली या संदिग्ध उत्पादों की सूचना विभाग को दें।