नदी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें स्पेन के एक पर्यटक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे।
हेलीकॉप्टर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे एक हेलीपोर्ट से रवाना हुआ था। कुछ ही देर बाद यह मैनहट्टन और न्यू जर्सी के बीच हडसन नदी में गिर पड़ा। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्रियों के शवों को नदी से निकाला गया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर पानी में उल्टा लटका हुआ है, जबकि चारों तरफ बचाव नौकाएं तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि उन्हें दोपहर 3:17 बजे हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल बचाव टीम मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कंपा देने वाली गवाही…
एक चश्मदीद ने बताया कि हवा में उड़ते वक्त हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा और प्रोपेलर अलग हो गया था, और उसके बाद वह अनियंत्रित होकर नीचे गिरा। उसने कहा, “हेलीकॉप्टर गिरते समय उससे काला धुआं निकल रहा था, दृश्य बेहद डरावना था।” संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल 206 मॉडल का था, जिसका उपयोग आमतौर पर वाणिज्यिक और सरकारी उड़ानों में किया जाता है।