भीषण सड़क हादसा, ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात नेशनल हाइवे 68 पर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के मुताबिक बाड़मेर जिला अस्पताल में ड्यूटी के बाद एक डॉक्टर सहित 6 मेडिकल स्टूडेंट्स कार में सवार होकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। तभी रात करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज से कुछ ही दूर पहले बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर सामने से आ रही गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट की मौके पर ही मौत…
भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर अशोक कुमार और मेडिकल स्टूडेंट रमेश विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार इनके 4 साथी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए गुजरात के अहमदाबाद रेफर किया है। बाकी तीन युवकों का बाड़मेर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर…
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाड़मेर जिला अस्पताल भिजवाया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे की सीट पर बैठे दोनों युवकों के शव बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आज परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिए है।
दूसरी गाड़ी का चालक मौके से फरार…
इस मामले में मृतकों के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है। हादसे के बाद दूसरी गाड़ी का चालक मौके से भाग छूटा। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश में जुटी हुई है।