दिव्या पाहुजा की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल हुई बरामद, आरोपी अभिजीत को 14 दिन के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत
गुरुग्राम। दिव्या हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित को जिला अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुख्य आरोपित की निशानदेही पर ही बुधवार को पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार को बरामद किया।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा…
मुख्य आरोपित अभिजीत को बुधवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास प्रगति राणा की अदालत में पेश किया था। इस मामले में बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता राहुल चौहान पेश हुए। उन्होंने बताया कि अभिजीत को दो दिन की रिमांड की बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अब इस मामले में 31 जनवरी को सुनवाई होगी। दिव्या पाहुजा हत्याकांड में मुख्य आरोपित अभिजीत की निशानदेही पर पुलिस ने ओल्ड दिल्ली रोड पर पालम विहार मोड के पास से हथियार बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक कारतूस बरामद किया है। हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस ने नगर निगम की टीम की सहायता भी ली। आरोपित ने झाड़ियों में पिस्टल को फेंक दिया था। इसके चलते पुलिस ने नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से झाड़ियों को काटा और वहां से कूड़े को हटाकर हथियार बरामद किया जा सका।