मलिहाबाद में 3 लोगों की हत्या का आरोपी लल्लन खान व फराज को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद में तीन लोगों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सिराज अहमद उर्फ लल्लन खान और उसके बेटे फराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई…
दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी। सिराज पर 18 मुकदमे दर्ज हैं और बेटे फराज पर एक मुकदमा दर्ज है। सिराज के पास पोलैंड का पार्सपोर्ट है। पुलिस ने एयरपोर्ट पर अलर्ट कर दिया था। फिर पता चला कि बाप-बेटे उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे।
70 साल की उम्र में लल्लन खान ने किया कांड…
जो उम्र आराम करने की होती है, उस उम्र में लल्लन खान ने अपराध को अंजाम दिया। लल्लन खान की उम्र 70 साल है और उसने गोलीकांड करके यूपी में तहलका मचा दिया। हैरानी की बात ये है कि उसके पास पासपोर्ट और लाइसेंसी हथियार भी है, जबकि वह पुरान हिस्ट्रीशीटर रहा है।अब इस एंगल से भी जांच हो सकती है कि एक हिस्ट्रीशीटर का इतने मुकदमों के बाद भी लाइसेंस कैसे रिन्यू होता रहा और उसके पास पासपोर्ट कैसे निकला।
बता दें कि बीते शुक्रवार की देर शाम जमीन पर कब्जे को लेकर 70 साल के लल्लन खान ने अपने बेटे के साथ बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था।लल्लन ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें लल्लन फायरिंग करते नजर आ रहा है।