आलू की आड़ में करोंड़ों रूपये की नकली तंबाकू लेकर कर्नाटक जा रहे छः तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंग का सरगना प्रतापगढ़ विधायक पुत्र का साथी निकला

आलू की आड़ में नकली तंबाकू लेकर कर्नाटक जा रहे छह तस्करों को क्राइम रेस्पांस टीम और थाना सेक्टर-126 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक हजार किलो तंबाकू, 15 कुंतल आलू, 4 लाख, 97 हजार 500 रुपये की नकदी, तस्करी में इस्तेमाल ट्रक और कार बरामद हुई है। बाजार में नकली तंबाकू की कीमत दो करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस की सीआरटी (क्राइम रिस्पांस टीम) और सेक्टर-126 थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रुपये कीमत की 10 टन नकली तंबाकू जब्त की है। इसके साथ ही 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गैंग आलू सप्लाई की आड़ में नकली तंबाकू को दिल्ली से कर्नाटक तक तीन गुना दाम पर बेचा करता था। तंबाकू की 138 बोरियों के साथ इसे सप्लाई करने वाला ट्रक और एस्कॉर्ट करने वाली एक कार बरामद की गई है। इसकी फैक्ट्री दिल्ली के वजीराबाद में थी, जिसे सील किया गया है।

दिल्ली से कर्नाटक तक नकली तंबाकू की सप्लाई होती थी, तीन गुना दाम पर तंबाकू बेंचते थे, छः आरोपी गिरफ्तार

आलू की आड़ में नकली तंबाकू लेकर कर्नाटक जा रहे छह तस्करों को क्राइम रेस्पांस टीम और थाना सेक्टर-126 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 100 कुंतल तंबाकू, 15 कुंतल आलू, 4 लाख 97 हजार 500 रुपये की नकदी, तस्करी में इस्तेमाल ट्रक और कार बरामद हुई है। बाजार में नकली तंबाकू की कीमत दो करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक नकली तंबाकू की तस्करी करने वाले गिरोह का एक ट्रक और एक कार जब्त करने के साथ छः अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज सरोज, रमेश भट्टी (ट्रक चालक), सैय्यद जबी उल्ला, परम, शिवम जायसवाल और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है।

राजधानी दिल्ली के वजीराबाद में चल रही थी, नकली तंबाकू बनाने की फैक्ट्री 

तस्करी गैंग, नकली तंबाकू को विकास उर्फ चाचा से खरीदकर तीन गुना दाम में ऐसे राज्यों में ले जाकर बेचते थे, जहां पर तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। गैंग के सदस्य केरल और कर्नाटक में फेमस हंस छाप तंबाकू ब्रांड की कॉपी कर पैकिंग को बनाते थे। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस और सीआरटी टीम सोमवार देर रात को गढ़ी शाहपुर गांव के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली से नकली तंबाकू की खेप ट्रक से कर्नाटक आज रात नोएडा के रास्ते जाने वाली है। नकली तंबाकू से लदे ट्रक को पुलिस की नजर से बचाकर निकाल ले जाने के उद्देश्य से एक ग्रे रंग की कार में गिरोह के सदस्य आगे-आगे चल रहे थे।

मुखबिर की सटीक सूचना से सीआरटी और नोयडा पुलिस को मिली सफलता 

मुखबिर के बताये अनुसार जेपी स्कूल वाले फ्लाइओवर के पास देर रात एक ट्रक गुजरा। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के पिछले हिस्से में आलू के बोरे लाद रखे थे, जबकि ट्रक के अंदर नकली तंबाकू लदा हुआ था। सीआरटी निरीक्षक ने टीम के साथ ट्रक की तलाशी ली और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान प्रतापगढ़ निवासी मनोज सरोज और शिवम जायसवाल, कर्नाटक बैंगलुरु के रमेश भट्टी, सैय्यद जबीउल्ला, जाकिर हुसैन और दिल्ली वजीराबाद के परम के रूप में हुई। इस दौरान दिल्ली वजीराबाद का विकास उर्फ चाचा भागने में सफल रहा।

ट्रक में आलू के बीच छिपाया 100 कुंतल नकली तंबाकू, दिल्ली से साउथ इंडिया पहुंचने की थी, तैयारी

आरोपियों ने नकली तंबाकू पर हंस छाप तंबाकू ब्रांड की नकली पैकिंग कर रखी थी। नकली पैकिंग में घटिया किस्म का तंबाकू भरा जाता है, जिसे आरोपी असली के रूप में बेच देते हैं। तंबाकू पकड़े जाने की सूचना पाकर हंस छाप तंबाकू कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी सिद्धार्थ गौर और सौरभ शर्मा भी आए। जिन्होंने पकड़े गए तंबाकू को खोलकर देखा तो बताया कि यह सभी नकली तंबाकू है। ये लोग इस नकली तंबाकू को प्रतिबंधित राज्यों में बेचने के उद्देश्य से ले जाते हैं। पुलिस ने तंबाकू के खेप की जानकारी जीएसटी सहित अन्य विभाग को भी दे दी है। तंबाकू को परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है।

एलएलबी पास है, गिरोह का सरगना शिवम जायसवाल

डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि आरोपियों में जाकिर हुसैन और रमेश भट्टी चालक का काम करते हैं। मनोज सरोज, सैयद जबीउल्ला, परम और शिवम कार से आगे निकलते थे और रास्ते की जानकारी ट्रक चालक को देते रहते थे। कार नेविगेशन का काम करती थी। रास्ते में कोई बाधा या चेकिंग की जानकारी कार सवार ट्रक चालकों को देते थे, ताकि ये सावधानी से वहां से ट्रक को पास कर सके। कार में बैठे हुए शातिर एक तरह से ट्रक के कवच का काम करते थे। गिरोह का सरगना प्रतापगढ़ निवासी शिवम जायसवाल है, जो एलएलबी पास है।  जैसे ही दिल्ली से तंबाकू की खेप निकलती थी, सरगना का भाई गोलू फ्लाइट से कर्नाटक पहुंच जाता था। कर्नाटक और केरल में नकली तंबाकू की काफी मांग है।

शातिर शिवम ने स्वीकार किया कि यूंट्यूब से नकली तंबाकू की तस्करी का सीखा था, तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली तंबाकू बनाने का तरीका उन्होंने यूट्यूब से सीखा था। तंबाकू कहां प्रतिबंधित है, गूगल से उन जगहों की जानकारी ली। इसके बाद गिरोह का सरगना कर्नाटक और केरल गया और वहां नकली तंबाकू के खरीदारों की सूची बनाई। उनसे संपर्क किया और कम दाम में तंबाकू देने का वादा भी किया। महज एक साल के अंदर आरोपियों ने नकली तंबाकू की बिक्री से करोड़ों रुपये कमा लिए। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने फैक्ट्री को आलू का कोल्ड स्टोर बनाया हुआ था। आरोपी आलू की आड़ में नकली तंबाकू बनाकर बेचने का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 1500 किलो आलू और एक ट्रक भी बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता कर और जानकारी साझा की जाएगी।

चेकिंग के दौरान नकली तंबाकू गैंग की कार से पुलिस ने 4.97 लाख कैश किया, बरामद 

गौतम बुद्धनगर लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही नकदी पकड़ने का सिलसिला जारी है। सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-126 पुलिस और एसएसटी की टीम को एक कार में 4 लाख, 97 हजार 500 रुपये की नकदी मिली। रकम के संबंध में जब चालक कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया तो टीमों ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। रकम को मालखाने में रखवा दिया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने नकली तंबाकू गैंग का पर्दाफाश करते हुए अभी तो छः लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता अर्जित की है। परन्तु अभी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से नकली तंबाकू को खपत करने में साउथ इंडिया के राज्यों में संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी करनी चाहिए और नकली तंबाकू गैंग में कितने लोग शामिल हैं, इसे भी खोजना होगा। कहीं इसमें सफेदपोश अपराधियों का तो धन नहीं लगा है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     एक लाख रुपए की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     एफआर लगाने की एवज में 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते सीओ का रीडर व दलाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज में दबंगई, बुलडोजर से ढहा दिया घर, लदवा ले गए सामान, 30 के खिलाफ FIR      |     भीषण सड़क हादसा; 17 लोगों की मौत 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल, लाशों का ढेर देख रो पड़ा पूरा गांव     |     पूजा खेडकर पर गिरी बड़ी गाज केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया बर्खास्त     |     लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 4 लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम का रेस्क्यू तेज     |     AIMIM पार्टी के नेता की बेरहमी से की गई हत्या     |     लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदा, नई कार खरीदने पहुंचा, जूतों से खुला राज, अब हो रही पूछताछ     |     हाथरस भीषण सड़क हादसा:टक्कर से 60 मीटर दूर जाकर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का उजड़ गया संसार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000