पचीस हजार के इनामी विंकल हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
जसराना। तीन जनवरी की रात गांव भेंडी निवासी वाहन चालक की रुपये के लेन-देन के विवाद में पीट-पीट कर हत्या करने के आरोपितों में शामिल हिस्ट्रीशीटर मंगलवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हत्याकांड के बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। उसके पास से तमंचा बरामद किया गया। विंकल हत्याकांड के मामले में खुदादादपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर रणजीत यादव समेत आठ बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गईं थी। पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में लगी थीं। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा फोर्स के साथ पटीकरा नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान रणजीति ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ। उसके जसराना थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं।
वारदात को अंजाम देने की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर…
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा था। हिस्ट्रीशीटर द्वारा चलाई गई गोली एक सिपाही के कान के पास से होकर गुजरी। सिपाही बाल-बाल बच गया।