प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ दो बदमाश गिरफ्तार; एक के पैर में गोली लगी, दूसरा बाल-बाल बचा
प्रतापगढ़ में पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई में दो शातिर अपराधियों को पकड़ा गया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश की पहचान सुफियान उर्फ पुच्ची के रूप में हुई है, जिस पर लूट, डकैती, चोरी समेत एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डकवा पट्टी मार्ग पर तेलियान नहर के पास चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान 26 वर्षीय सुफियान के बाएं पैर में गोली लगी। उसके साथी 24 वर्षीय गुलशाद उर्फ गुलजार को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों बदमाशों से पूछताछ में ट्रक चोरी का मामला सामने आया। 29 दिसंबर को उदईशाहपुर पेट्रोल पंप पर खड़े एक बारह चक्का ट्रक को इन्होंने 8 जनवरी की रात चोरी कर लिया था। पुलिस ने दोनों के पास से 2 देशी तमंचे और ट्रक बेचने से मिले 15,000 रुपये बरामद किए हैं। गुलशाद पर भी चोरी और हत्या के प्रयास समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं। घायल सूफियान को इलाज के सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया है।