पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली
अमृतसर। थाना मेहता पुलिस की बटाला रोड पर नाके के दौरान एक लुटेरे के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी। आरोपित ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके पश्चात जवाब में पुलिस ने भी लुटेरे पर फायरिंग की। एक गोली आरोपित की टांग पर लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने उसी दौरान उसे उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने एक प्वाइंट 32 बोर का विदेशी पिस्टल, एक खाली व दो जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपित की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी निवासी मल्लू नंगल के रूप में हुई है।
बटाला रोड पर पुलिस ने की थी नाकाबंदी…
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने जून महीने में गांव जलाल में पेट्रोल पंप पर लूट की थी। थाना मेहता के एसएचओ हिमांशु भगत ने बताया कि पुलिस ने बटाला रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मोटर साइकिल पर उक्त युवक आया और उसे शक के आधार पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उसने अपना मोटर साइकिल रोकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की।
फायरिंग में आरोपित की टांग में लगी गोली…
एसएचओ हिमांशु भगत ने बताया कि इसी के जवाब में पुलिस ने आरोपित पर फायरिंग शुरू की। आरोपित के एक गोली पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो वहीं जमीन पर गिर गया। आरोपित को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके कब्जे से प्वाइंट 32 बोर का विदेशी पिस्टल, एक चला हुआ कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है।