प्रतापगढ़ पुलिस की दादागिरी; रास्ता बदलने से मना करने पर SI ने रोडवेज बस चालक को पीटा, शीशा और मोबाइल तोड़ा
प्रतापगढ़ में पुलिस की दादागिरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार की देर रात प्रयागराज से अयोध्या जा रही सुल्तानपुर डिपो की बस को भूपिया मऊ चौराहे पर पुलिस ने रोका। पुलिस ने बस को रायबरेली रोड की तरफ मोड़ने का आदेश दिया, जिस पर चालक राय सिंह ने यात्रियों की चिंता जताते हुए सवाल किया।
चालक के सवाल से नाराज सब इंस्पेक्टर ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने चालक को नेतागिरी करने का आरोप लगाते हुए न केवल उसे पीटा, बल्कि गुस्से में बस का साइड शीशा और चालक का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। यह सब कुछ बस में मौजूद यात्रियों और परिचालक अनूप सिंह के सामने हुआ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। एआरएम विनोद कुमार शुक्ला के अनुसार, मामले की शिकायत जीएम से की गई है और पुलिस अधिकारियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो रोडवेज कर्मचारी न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।