जमीन बेचने से नाराज हुआ बेटा, मौसेरे भाई संग मिलकर पिता के हत्या करने कि-की कोशिश
गोरखपुर जिले में बड़हलगंज इलाके के बैरियाखास के पास जमीन बेचने से नाराज बेटे ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर पिता हीरालाल साहनी (49) की हत्या की कोशिश की। आरोप है कि गला रेतकर हत्या कर रहे थे, लेकिन उसी समय वह किसी तरह से छुड़ाकर भागा और सीधे चौकीदार हरिवंश यादव के घर पहुंच गया। हरिवंश यादव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बेटे और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। आरोपी बेटा विशाल साहनी आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के भैसाड़े गांव और उसका मौसेरा भाई संदीप बड़हलगंज के मैभरा गांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, घायल हीरालाल साहनी मुंबई में रहता था, कुछ दिन पहले ही गांव आया था। वह शराब का आदी है और जमीन बेचने के फिराक में था। इस बात से बेटा विशाल काफी नाराज था। विशाल अपने मौसेरे भाई संदीप को लेकर हत्या की साजिश रचा और मंगलवार की रात में पिता को शराब पीने के बहाने लेकर बैरियाखास के पास आया।
वहां पर चाकू से हत्या की कोशिश की गई, लेकिन झटका देकर हीरालाल ने छुड़ा लिया। इसके बाद वह सीधे बैरियाखास गांव के राजी टोला में भागकर हरिवंश के घर पहुंच गया। वह गांव के चौकीदार हैं, उनसे बताया कि उसके बेटे और उसके मौसेरे भाई ने हत्या की कोशिश की है।चौकीदार ने घायल को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा। किसी के नहीं आने पर बुधवार की शाम में चौकीदार ने थाने में इसकी लिखित सूचना दी थी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने बेटे और उसके मौसेरे भाई पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।