देवरिया में एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा 18 लाख का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में लखनऊ एसटीएफ और रामपुर कारखाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार रात देसही देवरिया के पास एक कंटेनर से 1.54 कुंतल गांजा पकड़ा है, पुलिस ने दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पकड़े गए गंजा की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए बताया जी रही है।
मुखबिर से लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से एक कुंटल 54 किलो के लगभग गांजा बिहार जा रहा है।कंटेनर हेतिमपुर से होते हुए देसही देवरिया मार्ग से जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही लखनऊ एसटीएफ की टीम ने रामपुर कारखाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और देसही देवरिया मोड़ के पास घेरा बंदी कर दिए। इसी बीच एक कंटेनर जा रहा था,पुलिस ने कंटेनर को रोका, जिसमें बोरे में गंजा रखा गया था। कंटेनर रुकते ही दो लोग कूदकर भागने लगे,लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में एक गांजा तस्कर ने अपना नाम मजहर अली पुत्र कासिम अली निवासी पिपरा मदन गोपाल थाना रामपुर कारखाना और दूसरा विजईपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले अभिमन्यु सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह बताया। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध 8/20/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह,एसटीएफ प्रभारी लखनऊ जावेद सिद्दीकी, बरनाम सिंह,मृत्युंजय सिंह,अजीत सिंह,सुरेश राम।स्थानीय पुलिस में जय सिंह यादव,कृष्णदेव साहनी,अभय शक्ति शुक्ला और पंकज यादव शामिल रहे।