हैवानियत की हदें पार, बिस्किट का लालच देकर चाय दुकानदार ने छह साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
बिस्किट का लालच देकर छह साल की बच्ची के साथ 58 साल के चाय दुकानदार ने दुष्कर्म किया। परिवार ने शनिवार सुबह बच्ची की हालत बिगड़ी देखी तब घटना का पता चला। ग्रामीणों ने आरोपी को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला परिवार प्रयागराज में रहता है। परिवार की छह साल की बच्ची प्रयागराज में एलकेजी की छात्रा है। परिवार गृह प्रवेश में गांव आया था। गृह प्रवेश शुक्रवार को था। बच्ची शुक्रवार को घर के बाहर दोपहर करीब तीन बजे खेल रही थी।
इसी दौरान 58 वर्षीय चाय दुकानदार प्रहलाद सिंह बच्ची को बिस्किट का लालच देकर 200 मीटर दूर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उसे 10 रुपये देकर घर भेज दिया और किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी दी। दहशत में बच्ची घर पहुंची और शांत रही। उसकी रात को रक्तस्त्राव से हालत बिगड़ना चालू हो गई। परिजन भी कार्यक्रम में उलझे रहे और बच्ची का ध्यान नहीं दे सके।
उसकी शनिवार सुबह हालत अत्यधिक खराब हो गई। परिजनों की पूछताछ पर बच्ची ने आपबीती बताई। आवेश में परिजन व ग्रामीण चाय दुकान पहुंचे। दुकानदार को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।