आरक्षण पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, विधानसभा में तीखी तकरार से विपक्ष कर गए वॉकआउट

बिहार विधानसभा में आरक्षण का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मोर्चा संभाला। आरक्षम को लेकर बहस इतनी तीखी हो गई कि विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट कर गए। बाहर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि सब संगत का असर है। हम लोग उन्हें ठीक करते हों तो वापस वैसे ही हो जाते हैं। इस मुद्दे पर विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम साथ में सरकार में थे तब हमने जातीय आधारित गणना कराई थी। यह जातीय आधारित गणना इसलिए कराई गई थी क्योंकि राज्य सरकार जनगणना नहीं करा सकती है। इसलिए हमने सर्वे कराया था। उस सर्वे के आधार पर हम लोगों ने आरक्षण की सीमा 65 फीसदी करने का काम किया था। इसमें पिछड़े, अति पिछड़े और दलित और आदिवासी समाज के लोग शामिल थे। इसके अलावा EWS 10 प्रतिशत को उसी तरह रखा गया।

तेजस्वी यादव ने इसके बाद विधानसभा में कहा कि आज संविधान दिवस के मौके पर सरकार से अपेक्षा है कि सरकार यह बताए कि सरकार इसे फिर से लाने के लिए क्या कर रही है? नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि 9-11-2023 में मेरे जन्मदिन के अवसर पर यह पारित हुआ था। 20-06-2024 को इसको हाईकोर्ट ने मना कर दिया था और कहा था कि इसका पूरी स्टडी नहीं की गई थी और इसे निरस्त कर दिया गया। तेजस्वी ने आगे कहा कि संदेह सीएम को या हमको पहले से था कि भाजपा के लोग किसी ना किसी तरह से कोर्ट जाकर इसको निरस्त कराएंगे।

इसपर डिप्टी सीएम और बीजेपी ने सम्राट चौधरी ने उन्हें बीच में टोका। इसके बाद बिहार के दूसरेे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिना आधार और प्रामणिकात के इस तरह के बातें करना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता। ये लोग संविधान विरोधी हैं। संविधान विरोधी लोग संवैधानिक संस्था का अपमान कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने इसके बाद अपनी बात रखते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर अब आरजेडी भी सुप्रीम कोर्ट में एक पार्टी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा सवाल है कि जो बहालियां हो रही हैं उनमें आरक्षित वर्ग को 16 फीसदी का नुकसान हो रहा है या नहीं? यह गंभीर मसला है। पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और आदिवासी जो भी आरक्षित वर्ग है उनको भारी नुकसान हो रहा है। मेरा कहना है कि सरकार इस निर्णय को लागू कराने में क्यों फेल रही? साल 2023 में यह लागू हुआ और 2024 में यह निरस्त हुआ तो अगर आप इसे लागू करवाना चाहते हैं तो इसमें अभी भी स्टडी के लिए विधानसभा की एक कमेटी बना दीजिए जो स्टडी कर ले और 5 दिन के इस सत्र को कुछ दिन और बढ़ा दे तथा इसमें संशोधन कर दें।

विजय कुमार चौधरी ने दिया जवाब…

तेजस्वी यादव के बाद विजय कुमार चौधरी ने उनको जवाब दिया। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम सब की राय बनी थी कि इस कानून को नौंवी अनुसूची में डाला जाए। नौंवी अनुसूची में डालने का मतलब होता है कि इसको न्यायिक समीक्षा से संरक्षित किया जाए। लेकिन इस बीच में कई लोग कोर्ट चले गए और यह कानून ही निरस्त कर दिया गया। लेकिन मुझे पिछले दफा सदन में आश्यचर्य जरूर हो रहा था कि जब सदस्यगण तख्ती लेकर खड़े थे कि इसे नौंवी अनुसूचि में शामिल करें जबकि अदालत ने इसे निरस्त कर दिया है।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि न्यायालय ने निरस्त करते हुए यह भी निर्देश दिया है कि बहालियां किसी हालत में नहीं रुकेंगी। न्यायालय ने साफ कहा है कि बहालियां पुराने आरक्षण व्यवस्था के तहत जारी रहेंगी। जब सभी दलों का सभी नेताओं का विचार एक ही जगह हो तो इसमें अनावश्यक राजनीति की जरुरत नहीं है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़ में गेहूं के खेत में 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका     |     दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, 6 लोग घायल     |     सार्वजनिक स्थानों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं होंगे जमा, सख्त नियम लागू     |     वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में बगावत की चिंगारी, सीनियर मुस्लिम नेता कासिम अंसारी ने छोड़ा CM नीतीश का साथ     |     ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय किशोर की मौत     |     गाजियाबाद में फार्म हाउस और पार्किंग में लगी भीषण आग, छह ट्रक जलकर खाक     |     दर्दनाक सड़क हादसा; रान्ग साइड चल रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लड़कियों की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल     |     इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर ठिकाने लगाया शव     |     प्रतापगढ़ में 14 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण; युवती से गैंगरेप-हत्या के बाद एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर     |     सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स का होगा विस्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000