प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े टेम्पो चालक की पीटपीट कर नृशंस हत्या,मौके पर पुलिस बल तैनात
प्रतापगढ़ में दिन दहाड़े टेम्पो चालक की पीटपीट कर नृशंस हत्या, इलाके का दबंग शिवा सिंह अपने साथियों संग टेम्पो से घर जा रहे काशी प्रसाद मिश्र को भरे बाजार लाठी डंडों से पीट कर उतार दिया मौत के घाट। मौके पर पहुचे परिजन लेकर पहुचे मेडिकल कालेज, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल कालेज से मौके लिए हुए रवाना, पट्टी थाना इलाके के उड़ैयाडीह बाजार की घटना।
प्रतापगढ़ जिले में बेख़ौफ़ दबंगों ने ऑटो चालक को उस समय भरे बाजार पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया जब वह ट्यूबबेल का सामान लेने उड़ैयाडीह बाजार अपनी टेम्पो से जा रहा था अभी वह बाजार के चौराहे पर पहुचा था कि इलाके के दबंग शिवा सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इस बात से आक्रोशित शिवा सिंह ने अपने साथियों के साथ सांगा पट्टी गांव के रहने वाले काशी प्रसाद मिश्र पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया इस हमले में काशी प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया इसी बीच बाजार के लोगों की सूचना पर घर वाले पहुच गए और आननफानन में काशी प्रसाद को लेकर मेडिकल कालेज पहुचे जहाँ डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आगामी 24 तारीख को मृतक के भतीजे का तिलक समारोह होने वाला था और दिसम्बर माह में बेटी की बारात भी आने वाली थी लेकिन इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया
पट्टी कोतवाली इलाके के उड़ैयाडीह बाजार में 55 वर्षीय ऑटो चालक की निर्मम हत्या की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद इलाकाई पुलिस मौके पर पहुच गई और जांच के साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई, तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र मेडिकल कालेज पहुँच कर परिजनों से पूंछतांछ के मौके के लिए रवाना हो गए। घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पट्टी के उड़ैया डीह बाजार में टेम्पो चालक की हत्या हुई परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें की मेडिकल कालेज से शव को अंत्यपरीक्षण के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।