कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जुआ खेलने के दौरान हुआ था विवाद, पुलिस की हिरासत में 2 लोग
समस्तीपुर। जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अकलू चौक के पास एक कपड़ा व्यवासायी को शनिवार (7 अक्टूबर) की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक को दो गोली मारी है। एक गोली कनपटी के नीचे गर्दन पर और एक गोली पेट में लगी है। मृतक की पहचान हलई ओपी थाना क्षेत्र के दस कौवा चौक निवासी राजेश कुमार महतो के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ था। इसी के बाद गोली मारी गई है।
दुकान की जगह तलाशने के लिए घर से निकला था…
घटना के संबंध में मृतक दीपक के पिता राजेश महतो ने बताया कि उनका बेटा ताजपुर में दुकान की जगह तलाश करने की बात कहकर शनिवार की सुबह घर से निकला था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। इसी बीच शनिवार की देर रात उन्हें घटना की सूचना मिली कि दीपक को किसी ने गोली मार दी है. इसके बाद परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे।
युवक को पहल की पिटाई और फिर मारी गोली…
परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर जब वे लोग पहुंचे तो जानकारी मिली कि दीपक कुछ लोगों के साथ ताश के पत्ते खेल रहा था। इसी दौरान विवाद हो गया था जिसके बाद हॉकी स्टिक एवं डंडे से दीपक की पिटाई कर दी गई। बाद में उसे गोली मार दी गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना का सही कारण क्या है, वह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज…
इस पूरे मामले में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।