गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी मांगने वाले बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
फरीदकोट। कुछ दिन पहले दो शराब के ठेके को जलाने का प्रयास और ठेकेदारों को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात मुख्य आरोपित आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान वह बाइक पर एक साथी के साथ आता दिखाई देने पर जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया और फरार होने लगा। इस बीच पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए उस पर गोली चलाई जोकि उसकी टांग पर लगी और वह वहीं गिर गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया है। बता दें कि जिले में कुछ दिन पहले विभिन्न स्थानों पर दो शराब के ठेकों को जलाने का प्रयास किया गया था। इसके अतिरिक्त शराब के ठेकेदारों को फोन करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी भी मांगी गई थी।
काफी समय से तलाश कर रही थी पुलिस…
इस मामले में पुलिस ने 11 अक्टूबर को थाना सिटी कोटकपूरा में तथा 12 अक्टूबर को थाना सिटी फरीदकोट में केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन मुख्य आरोपित आकाशदीप निवासी कोटकपूरा की तलाश की जा रही थी। इस मामले में कोटकपूरा निवासी एक अन्य आरोपित विक्की को भी नामजद किया गया है।
मंगलवार की रात भी वारदात करने की फिराक में था…
एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित गैंगस्टरों के नाम पर लोगों को फोन कर रंगदारी मांगते हैं। इसी तरह ठेकेदारों को डराने-धमकाने के लिए ही इन्होंने ठेकों को आग लगाई थी। मंगलवार रात भी वे एक अन्य ठेके पर इसी तरह की वारदात की फिराक में थे लेकिन सीआइए स्टाफ को इसकी सूचना मिल गई और ठिकाने का पता चलते ही पुलिस ने आरोपित आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों से आपसी रंजिश के चलते उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए यह प्लान बनाया गया था। इसी रंजिश के चलते ही उन्होंने रंगदारी के लिए फोन भी किया। उन्होंने बताया कि आरोपित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी मांगते थे, मगर अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उसके साथ इनके संबंध हैं भी या नहीं। इस संबंध में भी पूछताछ जारी है।