शादी में लड़की से बार-बार मजाक करना दुल्हन के भाई को पड़ा भारी, दूल्हे के रिश्तेदार ने सबके सामने वार कर उतारा मौत के घाट
जिंदगी में कभी कभी मजाक इंसान के लिए इतना भारी पड़ जाता है कि उसकी जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले में आया है, जहां दुल्हन के भाई को दूल्हे के रिश्तेदार महिला से मजाक करना महंगा पड़ गया।मजाक को लेकर हुए विवााद में दुल्हन के भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र की है। दरअसल, मामला मोहतरा मोगरिया डोंगरी टोला का है, जहां निवासी संतोष सिंह की बारात 28 फरवरी को जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्यारे सिंह के यहां गई थी। प्यारेसिंह की बेटी अर्चना सिंह के साथ संतोष सिंह की शादी हो रही थी। इस दौरान दूल्हे के रिश्तेदार विश्वनाथ सिंह के पहचान की एक लड़की से दुल्हन के भाई शिवप्रसाद सिंह ने मजाक कर दिया था, जो दूल्हे के एक रिश्तेदार विश्वनाथ को अच्छा नहीं लगा था। दो दिन बाद शिवप्रसाद अपने 15-20 रिश्तेदारों के साथ बहन की शादी की रस्म चौथी छुड़ाने के लिए मोहतरा आया था। इसी दौरान वहां नाच-गाना चल रहा था, तभी शिवप्रसाद ने लड़की से दोबारा मजाक कर दिया, जो कि विश्वनाथ को इतना नागवार गुजरा कि उसने सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शिवप्रसाद के सिर पर लाठी से वार कर दिया। लाठी के प्रहार से शिवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी बार मजाक करने पर किया लाठी से किया वार…
दुल्हन के भाई शिवप्रसाद का महिला रिश्तेदार से मजाक करने से दूल्हे का एक रिश्तेदार पहले से ही नाराज था और जब एक बार फिर उसने शिवप्रसाद को उसी महिला रिश्तेदार के साथ मजाक करते देखा तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और विश्वनाथ ने गुस्से में आकर दुल्हन के भाई शिवप्रसाद की लाठी से पिटाई कर दी। सिर में तेज लाठी लगने से शिवप्रसाद घायल हो गया, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुल्हन के भाई की मौत की खबर लगते ही शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विश्वनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि शादी समारोह में महिला को लेकर किसी ने कुछ अपशब्द कहे थे। इस पर महिला के रिश्तेदार ने अपशब्द बोलने वाले के सिर पर डंडा मारा जिससे उसकी मौत हो गई। गोहपारू पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद विश्वनाथ के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।