दबिश देने आयी UP पुलिस की फायरिंग में ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी को लगी गोली अस्पताल में हुई मौत
उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के जसपुर ज्येष्ठ उपप्रमुख की पत्नी पर गोली चली है। यह गोली पुलिस के पुलिस के फायरिंग करने पर लगी। जानकारी के मुताबिक, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद पुलिस कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में दबिश के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग के दौरान जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लग गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों समेत अन्य ग्रामीणों ने कुंडा चौराहे पर जाम लगाया है। शहर में दबिश देने पहुंची यूपी पुलिस और एसओजी की टीम ने फायर झोंक दी। जिसमे एक महिला की मौत हो गई है। गुस्साए लोगो ने कुंडा चौराहे पर जाम लगाया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अन्य जनपदों से भी फोर्स को मांगा लिया है।
मृतका जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर है। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस आज किसी मामले में दबिश देने के लिए काशीपुर जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरुताज भुल्लर के घर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई जिसे देखते हुए यूपी पुलिस द्वारा फायर झोंक दी। जिसकी चपेट में आने से गुरप्रीत कौर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने चार पुलिस कर्मियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जनपद की फोर्स सहित अन्य जनपदों से फोर्स को मंगाया गया है। उन्होंने बताया की दोनो साइड से फायरिंग हुई है। जिसमे एक महिला की मौत हुई है जबकि सूचना मिल रही है की यूपी पुलिस के तीन सिपाही भी घायल हुए है जिसमे एक सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में काशीपुर स्थित कुंडा के एक घर में घुसकर डेढ दर्जन से अधिक लोगों ने अपने को यू.पी.पुलिस का बताते हुए दबिश दी और फायर झोंक दी। गोली लगने से जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई।
परिजनों और मौजूद भीड़ ने चार लोगों को पकड़कर कुंडा थाने के हवाले कर दिया, लेकिन आरोप है कि उन्हें भगा दिया गया। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित कुंडा में जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर का घर है। बताया जा रहा है कि गुरताज के घर में डेढ दर्जन से अधिक लोग सिविल ड्रेस में आए और उन्होंने अपने आप को उत्तर प्रदेश पुलिस का बताते हुए दबिश देने की बात कही। शराब के नशे में बिना स्थानीय पुलिस के असिस्टेंस के पहुंचे सादी वर्दी वालों से गुरताज के परिवार वालों की नोक झोंक हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षो के बीच फायरिंग हो गई। कथित पुलिसवालों की फायरिंग में एक गोली गुरताज की पत्नी के भी लग गई। गुरताज की पत्नी की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने काशीपुर देहरादून राजकीय राजमार्ग को जाम कर दिया। भीड़ ने कथित पुलिस वालों में से चार लोगों को धर दबोचा और कुंडा थेन ले गए। आरोपी है कि उत्तराखंड पुलिस ने यू.पी.पुलिस के उन चार लोगों को छोड़ दिया है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद। दो गाड़ियों में पहुंचे थे 10 से 12 लोग बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 हाथों में पिस्टल लेकर कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके। सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया। टीम ने एक वांछित डंपर चालक की तलाश में आने की बात कही। कहासुनी के बीच हुई फायरिंग इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मौके पर फायरिंग हो गई। आरोप है कि यूपी एसओजी की टीम ने इसी दाैरान फायरिंग कर दी, जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इस पर उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण भड़के, फोरलेन किया जाम मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग की। वहीं पुलिस टीम ने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं।