बरात उठने से तीन घंटे पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, पार्लर से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा तिराहे के पास रीवा राजमार्ग पर बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की बरात तीन घंटे के बाद जानी थी। वह पार्लर आया था। घर में तैयारियां चल रही थीं। अचानक हुए हादसे के बाद खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार में हर तरफ चीख पुकार और रोने की ही आवाज सुनाई देने लगी। घूरपुर थाना क्षेत्र के बोगी बसवार गांव निवासी कमलेश निषाद (23) की रविवार को शादी थी। शाम को करीब सात बजे उसकी बारात जानी थी। बारात करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव में जानी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। दूल्हा कमलेश नैनी स्थित पार्लर आया था।
रीवा राजमार्ग पर मामा भांजा तिराहे पर बाइक इस पटरी पर खड़ी कर वह सैलून की दुकान में गया था। सैलून से लौटते डिवाइडर में पैर फंसने के बाद वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वह तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। बस में फंसकर वह काफी दूर तक घिसटता रहा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। कमलेश निषाद तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह तमिलनाडु में किसी प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था। एक माह पहले ही वह शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।