ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की गई हत्या, गाड़ी और मोबाइल भी साथ ले गए बदमाश
हरियाणा के सोनीपत में एक हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रमोद मोहना थाना में तैनात था और देर रात उसका शव गांव रूखी के पास पड़ा मिला। शुरुआती जांच से लग रहा है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई थी। क्योंकि मृतक हेड कांस्टेबल प्रमोद की गाड़ी और मोबाइल भी गायब मिला। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।
हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या…
रोहतक के जसिया गांव के रहने वाले कर्मवीर ने पुलिस को बताया था कि उसके चाचा का लड़का प्रमोद हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था उसकी ड्यूटी मुहाना थाने में थी। रात को उसे चौकी से फोन आया था कि प्रमोद को गांव रूकी से थोड़ा आगे एक ढाबे के पास किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है। तुरंत ही वो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रमोद का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसे छाती में गोली मारी गई थी। प्राथमिक जांच में लूट की आशंका लग रही है। परिवार ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। परिजनों का कहना है कि प्रमोद से रात 11 बात हुई थी और वो घर आने की बात कह रहा था।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शुरू की जांच…
इस मामले पर बरोदा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो मोहना थाने में तैनात था। परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की कार और मोबाइल भी गायब मिला है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।