कलेक्ट्रेट के पास जुआ खेलने का वीडियो हुआ वायरल, विभाग में मचा हड़कंप, कोतवाल बोले- अभी मामले की नहीं है जानकारी
हरदोई में कलेक्ट्रेट के पास जुआ खेलने का मामला सामने आया है। कुछ लोग कचहरी जाने वाले रास्ते के किनारे पड़े तख्त पर बैठकर जुआ खेल रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे हड़कंप मच गया है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। दोपहर बाद वायरल वीडियो में कुछ लोग तख्त पर बैठे दिख रहे हैं। एक युवक ताश की गड्डी फेंट रहा है। जबकि एक युवक पैसे निकालकर बाजी लगा रहा है। कुछ लोग बातचीत भी कर रहे हैं। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है जो बड़े ही शौक से इस पूरे मामले को देख रहा है, हालंकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पुलिसकर्मी इस पूरे मामले में शामिल नहीं था। यह वीडियो कब का है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
चर्चा है कि जिस इलाके में लोग ताश के पत्ते से जुआ खेल रहे हैं वहां दोपहर के वक्त कलेक्ट्रेट और कचहरी संबंधित कामकाज होता है, अधिवक्ता भी थोड़ी दूर पर बैठते हैं। लेकिन उनके जाने के बाद कुछ लोगों ने यह खेल खेला है। पुलिसकर्मियों के साथ जुआरियों का लगा ये मजमा देख हड़कंप की स्थित है। इस मामले में शहर कोतवाल संजय पांडेय का कहना है कि अभी मामले की जानकारी नहीं है। किसी ने शिकायत भी नहीं की है। वीडियो के बारे में जानकारी करने के बाद जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।