संग्रामगढ़ थाना में स्कूल प्रबंधन द्वारा किये गए फर्जीवाड़े के मामले में पीड़िता शिखा मिश्रा ने दी पुलिस को तहरीर, जल्द दर्ज होगा धोखाधड़ी और कूट रचना किये जाने का अपराध…
प्रतापगढ़। कूटरचना और धोखाधड़ी का ऐसा भी मामला देखने और सुनने को मिल जाता है कि एकाएक आँखों को भरोसा ही नहीं होता कि जो उसकी आँखों को दिख रहा है, वह वासत्व में सही है अथवा उसे खिन गलत तो नहीं दिख रहा है। इतिमिनान के लिए कई बार देखने से जबी ब्यक्ति संतुष्ट हो जाता है तो वह कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बारे में विचार करता है। ऐसा ही एक मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी इंटरमीडिएट कॉलेज गोदाही में देखने को मिला है। अक्सर शिक्षा विभाग में शैक्षणिक प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हथिया लेने का प्रकरण देखने व सुनाने को मिल जाता है। यह कार्य अनजाने में नहीं हो जाता, बल्कि जानबूझकर किया जाता है। लोगों की नियति उस समय खराब हो जाती है, जब कहीं कोई स्थाई लाभ उसके सामने विकल्प के रूप में मिलता हो तो वह धोखाधड़ी और कूटरचना का अपराध भी करने से परहेज नहीं करता। मजेदार बात यह है कि सुलोचना यादव अपने उसी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी भी कर रही हैं। सवाल उठता है कि सुलोचना यादव का शैक्षणिक प्रमाण बिना बेरीफिकेशन किये उसे नौकरी के लिए किस अधिकारी ने अप्रूवल प्रदान किया ? ऐसे मामले में नीचे लेकर ऊपर तक के अधिकारी मिले होते हैं, तभी जाकर काम हो पाता है।
पिछले दिनों संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी इंटरमीडिएट कॉलेज गोदाही में जाली मार्कशीट बनाने के मामले में हुए खुलासे को लेकर पीड़िता शिखा मिश्रा ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ थाना संग्रामगढ़ में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। महेशगंज थाना क्षेत्र के बैरागीपुर फतूहाबाद निवासी शिखा मिश्रा पत्नी लक्ष्मी नारायण मिश्र ने संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि वह वैष्णो देवी इंटरमीडिएट कॉलेज गोदाही से वर्ष- 2007 मे इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। विद्यालय द्वारा शिखा मिश्रा को अंकपत्र और प्रमाणपत्र भी दिया गया है। जबकि पीड़िता शिखा मिश्रा के एस.आर. नंबर व रोल नंबर पर ही विद्यालय ने दूसरी छात्रा सुलोचना यादव को भी मार्कसीट जारी किया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक ही अनुक्रमांक और एक ही एस.आर. नम्बर पर दूसरा कूटरचित अंकपत्र जारी होने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थिनी के होश उड़ गए। पीड़िता की बातों और रिकार्डों पर विश्वास करें तो उसे विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है। जिसके संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को थाना संग्रामगढ़ मे तहरीर देकर मामले पर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ अनिल पांडेय का कहना है कि पीड़िता द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। मामले में दोषियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।