पंजाब से आए धरे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाश, क्राइम ब्रांच ने हथियार किए बरामद
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर है। यहां की पुलिस को 23 अप्रैल को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के तीन शार्प शूटर पकड़े हैं। ये शूटर जग्गू के शुभम गैंग के हैं। तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपी अमृतसर में बड़ी गैंगवार को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदने मध्य प्रदेश आए थे। वे अपने मंसूबों को पूरा कर पाते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल, दो देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम पुनीत, शिवम उर्फ बबलू और रशिम उर्फ रिशु अरोरा हैं। तीनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। ये तीनों आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के शूटर है। जग्गू पंजाब में शुभम नाम का गैंग चलाता है। इसी गैंग के लिए ये तीनों काम करते हैं। आरोपी अवैध हथियार खरीदने बड़वानी आए थे। इन हथियारों को इन्हें अमृतसर ले जाना था। एडीसीपी दंडोतिया ने बताया कि तीनों पर पंजाब में हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे…
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शहर में चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान छेड़ रखा है. इसी अभियान के तहत जब पुलिस हाईवे पर चैकिंग कर रही थी, तो उन्हें एक गाड़ी में तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस को तीनों की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस जैसे ही उनके पास जाने लगी, वैसे ही वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन, भाग नहीं सके। पुलिस ने जब उनकी पूरी जांच की तो उनके पास हथियार निकल आए। पुलिस ने तुरंत तीनों को हिरासत में लिया और थाने ले आई।
क्यों आए थे एमपी…
जानकारी के मुताबिक, तीनों शार्प शूटर के अमृतसर से मध्य प्रदेश आने की वजह बड़ी है। तीनों अवैध हथियार खरीदने बड़वानी जा रहे थे। आरोपियों से पुलिस को पता चला है कि वे अवैध हथियार खरीदने के बाद पंजाब में सिमरन गैंग का सफाया करने जा रहे थे। यानी कुछ दिनों बाद अमृतसर में बड़ी गैंगवार हो सकती थी। बता दें, जिस शुभम गैंग के ये शार्प शूटर हैं, वह गैंग लॉरेंस बिश्नोई का करीबी जग्गू भगवान पुरिया चलाता है। जग्गू फिलहाल बठिंडा जेल में बंद है। वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा है। इन तीनों बदमाशों पर पंजाब में हत्या जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।