बेटे से परेशान सिपाही ने फंदा लगाकर दी जान, तीन दिन पहले ही घर से लौटकर आया था
अपने बेटे से परेशान फायर स्टेशन में तैनात सिपाही ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब साथी उसे ड्यूटी के लिए जगाने पहुंचे तब घटना का पता चला। स्टाफ ने अधिकारियों व परिजनों को सूचना दी। अधिकारियों ने परिजनों के आने के बाद वीडियोग्राफी के साथ गेट तोड़वाकर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। इटावा जिले के सहायल थाना क्षेत्र के बिचौली निवासी राजेश बाबू यादव (55) यूपी फायर विभाग में सिपाही के पद पर कोंच फायर स्टेशन में तैनात थे।
उनका परिवार वर्तमान में कई वर्षों से दिबियापुर में रह रहा है। मंगलवार की रात वॉच रूम की ड्यूटी पूरी कर वह फायर स्टेशन की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गए। बुधवार की सुबह ड्यूटी के लिए जब राजेश बाबू नीचे नहीं आए तो स्टाफ कांस्टेबल उन्हें बुलाने पहुंचे, जहां कमरे की अंदर से कुंडी बंद थी। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो भवन के पीछे वाले हिस्से की खिड़की से झांककर देखा। अंदर राजेश बाबू का शव फंदे पर लटक रहा था।