वैद्य के बेटे ने वृद्ध को कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या, सूखा रोग की जड़ी-बूटी लेने गया था बुजुर्ग
कौशाम्बी। नगर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा गांव में रविवार सुबह सूखा रोग की जड़ी-बूटी लेने गए एक बुजुर्ग की वैद्य के बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की बहू की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण कराने की बात कह रही है।
निजामपुर नौगीरा निवासी श्यामलाल पासी खेती-किसानी के साथ वैद्य का भी काम करता है। पड़ोसी गांव कोड़र पश्चिम के रहने वाले बुधई लाल (65) की चरवा क्षेत्र के लालापुर में रिश्तेदारी है। रिश्तेदार चंद्रेश के बच्चे को सूखा रोग है। इसी बच्चे के लिए रविवार सुबह बुधई जड़ी-बूटी लेने गए थे।
वैद्य श्यामलाल उन्हें अपने घर के पास बैठाकर जड़ी लेने खेत चला गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इसी बीच वैद्य का सबसे छोटा बेटा प्रेमलाल कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर निकला और उसने दवा लेने आए बुधई के सिर पर ताबड़तोड़ दो वार कर दिए। इससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई।
घटना के बाद चीखपुकार सुन जुटे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना के बाद आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बुधई को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से पीड़ित परिवार की रो-रोकर हालत खराब है।
हत्या की कोई वजह निकलकर सामने नहीं आई है। आरोपी के परिजनों के साथ ग्रामीणों का भी यही कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से घटना हुई है। पुलिस भी इस बात को मान रही है। हालांकि, इसके लिए पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण कराने की बात कह रही है। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि मृतक की बहू शांति देवी पत्नी मदन लाल की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ने इससे पहले माता-पिता पर भी किया था हमला…
निजामपुर नौगीरा निवासी श्यामलाल के तीन बेटों में आरोपी प्रेमलाल सबसे छोटा है। उसकी उम्र करीब 25 साल है। श्यामलाल ने बताया कि प्रेमलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है। आगरा में इलाज कराने के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी वजह से बड़े बेटे अपने पत्नी-बच्चों के साथ अलग रहते हैं। श्यामलाल व उसकी पत्नी ही मनोरोगी बेटे प्रेमलाल की देखभाल करते हैं। इससे पहले वह अपने माता-पिता पर भी धारदार हथियार से हमला कर चुका है। ग्रामीणों ने भी उसके मनोरोगी होने की पुष्टि की है।
मृतक की बहू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।