तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार ग्राम प्रधान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रविवार की सुबह थाना खमरिया क्षेत्र में ऐरा पुल के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक और उस पर सवार रेहरिया के ग्राम प्रधान बबलू उछलकर हाईवे के नीचे जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना खमरिया क्षेत्र के गांव रेहरिया निवासी ग्राम प्रधान बबलू (30) पुत्र मोहम्मद हुसैन बाइक से कहीं जा रहे थे। ऐरा पुल के निकट बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि वह बाइक समेत हाईवे से करीब 40 फुट नीचे बाइक समेत जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक और उसमें सवार लोग बोलेरो मौके पर छोड़कर भाग निकला।
सूचना पाकर रोते-बिलखते परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम प्रधान की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे में बबलू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।